गुवाहाटी 15 जून। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गुवाहाटी (सत्र 2022-24) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पड़िहारा निवासी श्री बजरंग सुराणा एवं उनकी कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह प्रात: 10 बजे से स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कारकों की टीम द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं मंत्रोच्चारण से हुआ। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री झनकार दुधोड़िया ने स्वागत भाषण दिया एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बजरंग सुराणा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुराणा ने अपने पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल सुराणा (वरिष्ठ) व श्री पवन जम्मड़, मंत्री श्री रायचन्द पटावरी, सहमंत्री श्री राजकुमार बैद (वरिष्ठ) व श्री राकेश जैन, कोषाध्यक्ष श्री उम्मेद कुमार सेठिया व संगठन मंत्री श्री छत्तरसिंह भादानी है, जिन्हें संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष श्री विजय चोपड़ा ने शपथ दिलवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुराणा ने 42 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की, जिन्हें सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शांतिलालजी कुंडलिया ने शपथ दिलवाई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बजरंग कुमार सुराणा का विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने फुलाम गामोछा एवं साहित्य देकर स्वागत-अभिनंदन किया। महासभा के आंचलिक प्रभारी श्री बसंत कुमार सुराणा, सभा के चुनाव अधिकारी सीए मनोज जी नाहटा, उपाध्यक्ष श्री दिलीप दुगड़, महिला मंडल की मंत्री श्रीमती सुशीला मालू, अभातेममं की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुचित्रा छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष श्री आशीष कोचर, टीपीएफ के अध्यक्ष श्री रामचंद्र संचेती, अणुविभा के सहमंत्री श्री छत्तर सिंह चौरड़िया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री बजरंगलाल डोसी, एटीएमआरएफ के सहमंत्री श्री रितेश खटेड़, ज्ञानशाला संयोजिका श्रीमती कोकिला सुराणा, उपासिका श्रीमती भारती महणोत के अलावा मारवाड़ी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के चैयरमैन श्री डीपी बजाज, गौहाटी गौशाला के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश गोयनका, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री सुशील गोयल एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रदीप भुवालका, श्री पीतराम केडिया, असम प्रशानिक सेवा अधिकारी श्री मोहनलाल सुरेका ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बजरंग कुमार सुराणा ने सफलतम कार्यकाल के लिए निवर्तमान अध्यक्ष श्री झनकार दुधोड़िया, मंत्री श्री निर्मल सामसुखा एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी तथा अध्यक्ष निर्वाचित करने के लिए संपूर्ण समाज का आभार प्रकट किया एवं सबको साथ लेकर कार्य करने की घोषणा की। ज्ञातव्य है कि श्री बजरंग सुराणा तेयुप गुवाहाटी के पूर्व अध्यक्ष के साथ तेरापंथी महासभा, अभातेयुप व कई अन्य संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे चुके है। रक्तदान एवं नेत्रदान में श्री सुराणा ने अपनी अलग पहचान बना रखी है। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री श्री निर्मल सामसुखा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नवमनोनीत मंत्री श्री रायचन्द पटावरी ने किया।